कसा शिकंजा कोख के कातिलो पर



कसा शिकंजा कोख के कातिलो पर
बरेली: स्वास्थ्य विभाग  सुबह से ही भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गया. धर्मार्थ चिकित्सालय में अधर्म करते रंगे हाथ दबोचे गए रेडियोलॉजिस्ट डा. एके शर्मा के नाम से पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ पहले कार्रवाई की रणनीति बनी. उनके नाम से पंजीकृत नगर राजेंद्र स्थित अजय प्रतिमा अस्पताल और धर्मदत्त सिटी अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच का फैसला हुआ. पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. आरएस अग्रवाल के नेतृत्व में डा. मनोज शर्मा, शरद जौहरी और राजीव सक्सेना की टीम ने दोनों अस्पतालों पर छापा मारा. अजय प्रतिमा अस्पताल पहुंची टीम को अल्ट्रासाउंड सेंटर में पिछले कई महीनों का रिकार्ड कच्चे रजिस्टर पर पेंसिल से लिखा मिला. इसके बाद अल्ट्रासाउंड मशीन, प्रिंटर और रिकार्ड कर जब्त कर लिया. धर्मदत्त सिटी अस्पताल में छापेमारी की कार्रवाई देर शाम को हुई. यहां भी अल्ट्रासाउंड मशीन, प्रिंटर और रिकार्ड को सील किया. सीएमओ डॉ. विजय यादव ने बताया कि मानस क्लीनिक और तरुण अस्पताल के साथ ही दो और अल्ट्रासाउंड सेंटर भी अधर्मी डाक्टर की सेवाएं ले रहे थे. इनके खिलाफ भी कार्रवाई का नोटिस जारी कर दिया गया है. दिन भर चली छापेमारी धर्मार्थ चिकित्सालय में अधर्म का धंधा चला रहे रेडियोलॉजिस्ट को रंगे हाथ दबोचने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दर्जनभर अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर छापे मारे. देर रात चली कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पांच टीमें गठित की गईं थीं. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक चंद्रा के नेतृत्व में गंगाशील, शील और सुमन अस्पताल पर छापे मारे गए. वहीं पीएनडीटी के नोडल प्रभारी डा आरएस. अग्रवाल ने मिशन हास्पीटल, दीप डाइग्नोस्टिक सेंटर और माता चमेली देवी धर्मार्थ चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच की. डिप्टी सीएमओ डा. मनोज शर्मा ने स्वाती अस्पताल, आला हजरत अस्पताल के साथ राठौर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा आइबी. सिंह ने ममता अल्ट्रासाउंड सेंटर और दीपमाला अस्पताल के सेंटरों पर छापे मारे.

रिपोर्टर:- संदीप चंद्रा
बरेली 

No comments:

Post a Comment