यशवंत सिन्हा ने कहा-पूछताछ से पहले इस्तीफा दें पीएम





नई दिल्ली। भाजपा ने कोयला घोटाले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग की है। वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के मुताबिक उनके पद पर रहते उन्हीं के तहत आने वाली सीबीआइ मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। पीएम की ओर से पूछताछ के लिए तैयार होने की बात को भाजपा ने हास्यास्पद बताया है। यशवंत सिन्हा ने कहा कि जब देश का प्रधानमंत्री ही संदेह के घेरे में हो और सीबीआइ उससे पूछताछ कर रही हो, तो इससे दुनिया भर में भारत के बारे में क्या संदेश जाएगा। अब प्रधानमंत्री के सामने एक ही विकल्प है कि वह पद छोड़ें। जांच के लिए सामने आएं और सीबीआइ के सामने हाजिर हों। इससे पहले प्रधानमंत्री 2जी घोटाले के मामले में भी साझा संसदीय समिति के सामने हाजिर नहीं हुए थे और लोक लेखा समिति (पीएसी) के सामने हाजिर होने का प्रस्ताव किया था, जबकि पीएसी को प्रधानमंत्री को समन करने का अधिकार ही नहीं। पार्टी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि वे बेदाग हैं तो सीबीआइ के सामने एक पूर्व कोयला मंत्री के रूप में पेश हों। सिर्फ मनमोहन सिंह के रूप में पेश हों। वह प्रधानमंत्री के रूप में ही क्यों पेश होना चाहते हैं।'

No comments:

Post a Comment