पुल के नीचे राजेश कुमार शर्मा और लक्ष्मीचंद्र के एक नि:शुल्क स्कूल मे पढ़ाई करते झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे.
दिल्ली मेट्रो रेलवे स्टेशन के नीचे राजेश कुमार शर्मा और लक्ष्मीचंद्र झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए एक नि:शुल्क स्कूल चला रहे हैं। राजेश और लक्ष्मी ने अपनी छोटी सी कोशिश से इन बच्चों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाने की शुरुआत की है पिछले तीन सालों से झुग्गी झोपड़ी में रहने व
ाले 30 बच्चे इस स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा लेने के लिए आ रहे हैं। पुल के नीचे चल रहा ये स्कूल गरीब बच्चों के लिए बड़ा सहारा है। एक टूटी की कुर्सी और मेट्रो ब्रिज की दीवार पर पुता ब्लैक बोर्ड ही यहां स्कूल के नाम पर एकत्र सामान है।यहां आ रहे बच्चे भी पढ़ाई में भरपूर दिलचस्पी दिखाते हैं और खुद ही अपने लिए टाटपट्टी बिछाने-उठाने का काम करते हैंसुख-सुविधाएंभले ही न हों लेकिन बच्चों में पढ़ने का और टीचरों में पढ़ाने का जोश किसी भी दूसरे स्कूल से कमतर नहीं है। कूड़े के ढेर के पास बैठे बच्चों की पढ़ाई में लगन देखते ही बनती है।बारिश के पानी या गंदगी से बचने के लिए इस स्कूल में फर्श के नाम पर ईंटे बिछा ली गई हैं। कुछ ईंटें जमा कर उसपर पत्थर रख जुगाड़ की टेबल तैयार की गई है।सुख-सुविधाओंको छोड़ दिया जाए तो इस स्कूल में एक-एक बच्चे के परफोरमेंस पर पूरा ध्यान देने की कोशिश की जाती है। आप ज़ज्बात को सलाम करता हू राजेश कुमार शर्मा और लक्ष्मीचंद्र जी
"प्रवीण श्रीवास्तव"
"प्रवीण श्रीवास्तव"
No comments:
Post a Comment